Rainbow Club द्वारा सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, होनहार छात्रों को मिला सम्मान

Rainbow Club द्वारा सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, होनहार छात्रों को मिला सम्मान

Chhapra: रेनबो क्लब की ओर से इंटर स्कूल स्तर पर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता क्लब अध्यक्ष प्रो. विजय कुमार सिन्हा के मिशन कंपाउंड स्थित आवास पर हुई, जिसमें कक्षा 5 से 12 तक के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में कुल 25 सवाल पूछे गए, जो 50 अंकों के थे। छात्रों को 50 मिनट के अंदर जवाब लिखने थे।

प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे

वरीय समूह (कक्षा 9 से 12)

प्रथम स्थान: राधेश कुमार (एस. डी. एस. कॉलेज, छपरा)
द्वितीय स्थान: राहुल कुमार (राजेन्द्र कॉलेजिएट)
तृतीय स्थान: रजनीश कुमार सिंह  (राजेन्द्र कॉलेजिएट)

कनीय समूह (कक्षा 5 से 8)

प्रथम स्थान: सौम्या कुमारी (सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, छपरा)
द्वितीय स्थान: आयुष कुमार (आदर्श बाल ज्ञान प्रतिष्ठान, महमदा)
तृतीय स्थान: श्रेया भारती (सरस्वती शिशु मंदिर, छपरा)


प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रो. मृदुल कुमार शरण ने अपने कर कमलों से प्रदान किया। इस मौके पर प्रो. प्रमोद कुमार, एस. एन. पाठक, सुरेश शर्मा मौजूद रहे। साथ ही क्लब की ओर से पीएचडी शोधार्थी नगमा खान को यूजीसी नेट परीक्षा में सफलता के लिए सम्मानित किया गया और अंत में क्लब अध्यक्ष प्रो. विजय कुमार सिन्हा ने सभी अतिथियों और प्रतिभागियों का आभार जताया।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें