राहुल राज ने शिक्षकों की गठित कमिटियों के शीघ्र अनुशंसा के संबंध में शिक्षा मंत्री से की मुलाकात

 राहुल राज ने शिक्षकों की गठित कमिटियों के शीघ्र अनुशंसा के संबंध में शिक्षा मंत्री से की मुलाकात

Chhapra: सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के भावी प्रत्याशी डॉ राहुल राज ने राज्य के विभिन्न संवर्ग के शिक्षकों के वेतन संरक्षण एवं वेतन विसंगति को दूर करने के लिए गठित कमेटी के निर्णय को अविलंब शिक्षक हित में लागू कराने हेतु एवं वित्त रहित विभिन्न शिक्षण संस्थानों संस्कृत विद्यालय एवं मदरसा को स्थापना मद में दी जाने वाली वेतन अनुदान आदि भुगतान से संबंधित मामलों पर माननीय शिक्षा मंत्री सुनील कुमार से विशेष मुलाकात की।

उन्होंने बताया कि सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत सभी शिक्षकों के इन सभी महत्वपूर्ण तथ्यों को जल्द से जल्द लागू करने हेतु शिक्षा मंत्री से मांग की गई।

डॉ राहुल राज का कहना है कि विगत दिनांक 9 सितंबर 2025 को निदेशक, प्राथमिक शिक्षा की अध्यक्षता में विभिन्न संवर्ग के शिक्षकों के अन्य संवर्ग में नियुक्त होने पर उनकी सेवा निरंतरता, वेतन संरक्षण, वेतन विसंगति एवं आपसी वरीयता के लिए समिति का गठन हुआ था तथा 30 सितंबर 2025 को मुख्य सचिव की अध्यक्षता में वित्त अनुदानित एवं वित्त रहित विभिन्न शिक्षण संस्थानों, संस्कृत विद्यालयों एवं मदरसा को स्थापना मद में दी जाने वाली सहायता, अनुदान तथा वेतन आदि भुगतान से संबंधित सभी पहलुओं पर विचार हेतु समिति का गठन हुआ था।

उपर्युक्त दोनों समितियों के गठन से शिक्षकों के बीच लंबे समय से एक विश्वास की उम्मीद बनी है कि इस बार सरकार के द्वारा उनके हित में निर्णय अवश्य लिया जाएगा परंतु आसन्न आम चुनाव एवं समितियों की कार्यशैली को लेकर शंका भी बनी हुई है क्योंकि प्रायः इसे एक जटिल प्रक्रिया बना दी जाती है जिसके कारण ससमय इस समस्या का समाधान नहीं हो पाता है।

डॉ राहुल राज ने बताया कि उपर्युक्त सभी विषयों पर ध्यानाकर्षण करते हुए शिक्षा मंत्री सुनील कुमार का शिक्षकों के प्रति सकारात्मक रुख देखने को मिला और उन्होंने पूर्ण रूप से आश्वासित करते हुए विश्वास दिलाया कि शीघ्र ही शिक्षकों के वेतन संरक्षण एवं वेतन विसंगति को दूर करने के लिए गठित कमिटियों के निर्णय को शिक्षकों के हित में लागू करने के साथ-साथ उनकी सभी जटिल समस्याओं का निराकरण पर यथोचित निर्णय भी लिया जाएगा।

शिष्टमंडल में शिक्षक नेता अवधेश यादव, पंकज कश्यप, बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ सारण के मढ़ौरा अनुमंडल के सचिव प्रमोद जी तथा राज्य पार्षद गौरी शंकर जी समेत अनेकों लोग सम्मिलित रहें।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.