Chhapra: पूर्व गणतंत्र दिवस परेड में भाग लेने के चयन प्रक्रिया के लिए जेपीयू से चुने गए 12 सदस्यीय दल को गुरुवार को कुलपति प्रो फारुक अली ने अपने आवास से रवाना किया. चयन प्रक्रिया पटना में होगी.
विदित हो कि पिछले 9 अक्टूबर को विश्वविद्यालय स्तरीय चयन प्रक्रिया हुई थी. टीम मैनेजर डा. प्रवीण कुमार पान्डेय को बनाया गया है.
इस अवसर पर एनएसएस समन्वयक प्रो हरिश्चंद्र ने सभी स्वयंसेवकों को अपना अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया.
कुलपति ने ऐसे प्रतिभागी स्वयंसेवकों को भी शुभकामना दी हैं, जो कल ही पटना चले गये.
विदित हो कि इस बार ऐसी व्यवस्था की गयी है. इसके पूर्व विश्वविद्यालय के चयन को ही अंतिम मान लिया जाता था. कुलपति ने कहा कि इस बार हमारे विश्वविद्यालय के स्वयंसेवकों के अच्छा अवसर है कि अपनी प्रतिभा से अधिक से अधिक का चयन हो सकता है. इस बार का पूर्व गणतंत्र दिवस परेड का चयन नवंबर महीने में पटना में ही होना सुनिश्चित हुआ है.

 
									 
									 
									 
									 
									 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																





 
                         
                         
                         
                         
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				