छपरा: जयप्रकाश यूनिवर्सिटी में आयोजित एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए प्रसिद्ध पर्यावरणविद् एवं नवदान्या की संस्थापक, वैकल्पिक नोवेल अवार्ड (Right Livelihood Award,1993) से सम्मानित डॉ वंदना शिवा ने कहा कि जेपी यूनिवर्सिटी देश का पहला ग्रीन यूनिवर्सिटी बनेगा. आज़ादी का जब हम शताब्दी वर्ष 2047 में मनाएंगे तब मेरा भारत जैविक भारत बन पाए इसके लिए यूनिवर्सिटी और नवदान्या एक साथ आये है. जिससे बच्चों को बताया जा सके की जंक फ़ूड से बच्चों को क्या हानि है और देश को क्या हानि है.
जेपी यूनिवर्सिटी के कुलपति ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि जल्द ही कृषि की पढाई विश्वविद्यालय में शुरू होगी. इस अवसर पर रिटायर्ड आईएस अधिकारी एवं वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति आई एस कुमार के साथ-साथ नवदान्या के सदस्यगण उपस्थित थे.

 
									 
									 
									 
									 
									 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																




 
                         
                         
                         
                         
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				