जेपीयू के पेंशनर्स को भरना होगा Pay ID प्रपत्र, यहां देखें प्रक्रिया

जेपीयू के पेंशनर्स को भरना होगा Pay ID प्रपत्र, यहां देखें प्रक्रिया

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय प्रशासन ने सभी पेंसनर्स से Pay ID बनाने हेतु विहित प्रपत्र को भरकर यथाशीध्र जमा करने का अनुरोध किया है.

कुलसचिव श्री कृष्ण ने बताया कि जय प्रकाश विश्वविद्यालय में कुल पेंसनर लगभग 1250 हैं. जिनमें अभी तक केवल 450 का ही पे-आई डी बन पाया है.

जेपीयू के पीआरओ डॉ हरिश्चन्द्र ने कहा कि जिन पेंसनर्स ने अब तक विहित प्रपत्र को भरकर नहीं भेजा है. उन सबसे यथाशीध्र उसे भेजने की अपील की गई है, ताकि Pay ID बन सके और भुगतान बिना रुके हो सके.

आवेदन के साथ निम्न जानकारी संलग्न करनी है. 1. PPO Letter 2.आधार कार्ड 3.PAN कार्ड 4.बैंक पास बुक 5.मोबाइल नम्बर

उन्होंने बताया कि पेंसनर्स अपना प्रपत्र भरकर विश्वविद्यालय के ईमेल पर या व्हाट्स ऐप पर भेज सकते हैं. वे अपना आवेदन regjpuchapra@gmail.com
salarysectionjpuchapra@gmail.com पर भेज सकते है.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें