Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर (डॉ०) परमेंद्र कुमार बाजपेई के पहल पर विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों एवं महाविद्यालय में विभिन्न व्यावसायिक एवं रोजगारोन्मुखी पाठ्यक्रम पुनः प्रारंभ किया गया है।
इन पाठ्यक्रमों में नामांकन को इच्छुक अभ्यर्थी विश्वविद्यालय के आधिकारिक वेबसाइट www.jpv.ac.in पर दिनांक 20.11.2024 तक आवेदन कर सकते हैं।
यहां यह बात उल्लेखनीय है कि विश्वविद्यालय की प्रतिष्ठित अंगीभुत इकाई राजेंद्र महाविद्यालय, छपरा में बीएमसी, बायोटेक, एनवायरोमेंटल साइंस एवं फंक्शनल हिंदी में डिग्री कोर्स तथा CIT में सर्टिफिकेट कोर्स प्रारंभ किया गया है।
इसके अतिरिक्त विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों में टैली, योग, कर्मकांड, मानवाधिकार, भारतीय ज्ञान परंपरा एवं जेंडर स्टडीज इत्यादि रोजगारोन्मुखी पाठ्यक्रम प्रारंभ किया गया है।