Chhapra: छपरा के अवन्ति क्लासेस के छात्रा ऐन्द्री अग्रवाल ने CBSE बोर्ड परीक्षा में 96प्रतिशत अंक लाकर ज़िले का नाम रौशन किया है.ऐन्द्री शहर के दौलत गंज निवासी आशुतोष अग्रवाल की बेटी हैं. ऐन्द्री के अलावें कोचिंग के 21 से अधिक विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित किये हैं.






इसके अलावा शुभांगी राज को 95% अंक, उज्जवल को 95, हनी मिश्री को 94.6℅, अनुभव वशिष्ठ को 95 %, ओम कुमार वर्मा को 93.6 %, आदित्य अभिषेक को 91.8%, निखिल कुमार को 90.4%, प्रत्युष राज को 91%, अमन कृष्णा को 90%, वहीं कई छात्रों को 80 प्रतिशत से अधिक अंक मिले हैं. अवन्ति क्लासेज छपरा के प्रबंधक ने बताया कि यह अब तक का सबसे बेहतरीन रिजल्ट है.
यह भी देखे

रेड रिबन क्लब एवं सेहत केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में एचआईवी एड्स जागरूकता अभियान

VIP स्कूल में नवरात्रि महोत्सव में बच्चों ने प्रस्तुत की झाकियां

बिहार में 12 से 31 अक्टूबर के बीच होगी राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा

राजेन्द्र कॉलेज में प्रो. एच के वर्मा को दी गई श्रद्धांजलि

राजेन्द्र कॉलेज में प्रतियोगिता में विजेताओं को प्राचार्य द्वारा किया गया पुरस्कृत
0Shares