पटना, 1 नवंबर (हि.स.)। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) ने इंटरमीडिएट और मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2026 के लिए सेंट-अप परीक्षा कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। बोर्ड ने साफ कर दिया है कि इन सेंट-अप परीक्षाओं में शामिल होना सभी विद्यार्थियों के लिए अनिवार्य है। यह परीक्षा न सिर्फ औपचारिकता है, बल्कि वार्षिक परीक्षा में शामिल होने का पहला और अनिवार्य चरण है, जो विद्यार्थी सेंट-अप परीक्षा में असफल होंगे या अनुपस्थित रहेंगे, उन्हें मुख्य परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी नहीं किया जाएगा।
बिहार बोर्ड की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार इंटरमीडिएट स्तर पर सैद्धांतिक सेंट-अप परीक्षा 19 से 26 नवंबर 2025 के बीच आयोजित की जाएगी। परीक्षाएं दो पालियों में ली जाएंगी। पहली पाली सुबह 9:30 बजे से 12:45 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:15 बजे तक। परीक्षा के प्रत्येक सत्र में विद्यार्थियों को पहले 15 मिनट प्रश्नपत्र पढ़ने और समझने के लिए दिए जाएंगे।
इंटरमीडिएट की प्रायोगिक (प्रैक्टिकल) परीक्षा 27 से 29 नवंबर 2025 के बीच आयोजित की जाएगी। ये परीक्षाएं संबंधित विद्यालयों में ही होंगी और सभी विषयों के विद्यार्थियों को प्रायोगिक परीक्षा में अनिवार्य रूप से शामिल होना होगा। बोर्ड ने विद्यालयों को निर्देश दिया है कि वे सख्ती से सेंट-अप परीक्षाओं का संचालन करवाएं और मूल्यांकन पारदर्शी ढंग से करें।
मैट्रिक सेंट-अप परीक्षा: 19 से 22 नवंबर तक लिखित, 24 को प्रायोगिक
10वीं कक्षा यानी मैट्रिक स्तर के विद्यार्थियों के लिए सेंट-अप परीक्षा 19 से 22 नवंबर 2025 के बीच होगी। वहीं, मैट्रिक प्रायोगिक परीक्षा 24 नवंबर 2025 को आयोजित की जाएगी। परीक्षा के आयोजन का समय इंटर की तरह ही दो पालियों में रहेगा और छात्र-छात्राओं के लिए उपस्थित होना अनिवार्य है। बोर्ड ने स्पष्ट कहा है कि जो विद्यार्थी सेंट-अप परीक्षा देने से चूक जाएंगे, उन्हें वार्षिक परीक्षा से भी वंचित कर दिया जाएगा।








Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.