VIP स्कूल की आरोही सिंह हुई सैनिक स्कूल केरला के लिए चयनित

VIP स्कूल की आरोही सिंह हुई सैनिक स्कूल केरला के लिए चयनित

Chhapra: सारण जिले के छपरा शहर के मुकरेड़ा में स्थित सी० बी० एस० ईo से मान्यता प्राप्त सुप्रसिद्ध +2 विद्यालय विवेकानंद इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल की नियमित छात्रा आरोही सिंह ने सैनिक स्कूल की प्रवेश-परीक्षा में उत्तीर्ण होकर वेदव्यास विद्यालयम सैनिक स्कूल, केरला में नामांकन चयन की सफलता का परचम लहराया है।

आरोही विकास सिंह एवं सीमा देवी की पुत्री हैं जो ग्राम नयकाटोला, रिवीलगंज जिला छपरा (सारण) के निवासी हैं। आरोही प्रारम्भ काल से ही विवेकानंद इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल की डे-बोर्डिंग के नियमित छात्रा रही हैं। आरोही अपने अध्ययन के प्रति प्रारम्भ काल से ही सक्रिय रही हैं तथा साथ ही विद्यालय के अध्यापकों तथा अभिभावकों का भी सदैव उचित मार्गदर्शन मिलता रहा है जिसका नतीजा आज हम सभी के सामने है।

आरोही के सैनिक स्कूल में चयन की सूचना मिलते ही पूरे विद्यालय परिसर में ख़ुशी का माहौल कायम हो गया तथा सभी ने एक दूसरे का मुँह भी मीठा कराया। आरोही की इस सफलता को देखते हुए विद्यालय के निदेशक डॉo राहुल राज ने आरोही के अभिभावकों के समक्ष उन्हें प्रशस्ति-पत्र एवं मैडल के साथ सम्मानित करते हुए उनका अभिनंदन एवं धन्यवाद किया।

उन्होंने अपने मंत्वयों में कहा कि आरोही की शिक्षा उनके अभिभावकों के नेतृत्व में तथा विद्यालय के अध्यापक/अध्यापिकाओं के उचित एवं सुदृढ़ मार्गदर्शन में शुरू से ही होता आया है। आरोही में शिक्षा के साथ-साथ अनुशासन की भावना भी सदैव रही है जो उसे अपने कार्यों, दायित्वों और लक्ष्यों के प्रति सदैव प्रेरित करता आया है। आज आरोही ने अपने माता-पिता, अपने परिवार तथा अपने विद्यालय के साथ-साथ पूरे सारण जिले का नाम रौशन किया है।

डॉo राहुल राज ने यह भी बताया कि कार्य के प्रति रूचि तथा अपने लक्ष्य के प्रति दृढ-संकल्पित होना अत्यंत आवश्यक है, क्योंकि ऐसा करके कोई भी इंसान बड़े से बड़े मुश्किलों का सामना करते हुए सफलता को हासिल कर सकता है, जिसका जीता-जागता मिशाल आरोही हम सभी के सामने है। उन्होंने आरोही सहित पूरे परिवारजनों को ढेरों बधाइयाँ एवं शुभकामनाएं दीं।।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें