Varanasi, 28 अगस्त 2025: यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने बनारस-रामेश्वरम्-बनारस एक्सप्रेस (22536/22535) में स्थाई रूप से दो अतिरिक्त वातानुकूलित कोच लगाने का फैसला किया है। इनमें एक एसी तृतीय श्रेणी और एक एसी प्रथम श्रेणी का कोच शामिल होगा।
नई व्यवस्था 31 अगस्त 2025 से बनारस से और 3 सितम्बर 2025 से रामेश्वरम् से लागू होगी। इसके बाद ट्रेन की संशोधित संरचना इस प्रकार होगी—
- जनरेटर सह लगेज यान – 1
- एल.एस.आर.डी. – 1
- साधारण द्वितीय श्रेणी – 4
- शयनयान श्रेणी – 5
- एसी इकोनॉमी तृतीय श्रेणी – 2
- एसी तृतीय श्रेणी – 6
- एसी द्वितीय श्रेणी – 2
- एसी प्रथम श्रेणी – 1
कुल मिलाकर इस एक्सप्रेस में अब 22 आधुनिक एलएचबी कोच स्थाई रूप से लगेंगे।