रक्षाबंधन सिर्फ भाई-बहन के प्यार का त्योहार नहीं है, बल्कि ये एक ऐसा दिन भी है, जब आप अपने जीवन से जुड़ी कई समस्याओं को दूर करने के लिए खास उपाय कर सकते हैं। हम सभी जानते हैं कि आज के दौर में ज्यादातर लोग पैसों की कमी, नौकरी की परेशानी या बिजनेस में घाटे जैसी मुश्किलों से जूझ रहे हैं। ऐसे में अगर आप चाहते हैं कि आपके जीवन में बरकत बनी रहे, धन की कमी दूर हो और करियर में भी तरक्की मिले, तो रक्षाबंधन यानी 9 अगस्त 2025 के दिन ये खास और आसान उपाय जरूर करें। माना जाता है कि इन उपायों से मां लक्ष्मी खुद आपके घर की ओर दौड़ी चली आती हैं।
सुबह उठते ही करें शिव पूजन
राखी के दिन सूरज निकलने से पहले उठ जाएं। स्नान के बाद भगवान शिव को जल चढ़ाएं। शिवलिंग पर जल के साथ बेलपत्र, फूल और रोली भी अर्पित करें। ऐसा करने से सेहत में सुधार होता है और किस्मत भी मजबूत होती है। पैसों से जुड़ी परेशानियां धीरे-धीरे खत्म होने लगती हैं।
हनुमान जी की आराधना से संकट होंगे दूर
अगर नौकरी में परेशानी है या बिजनेस में नुकसान हो रहा है, तो रक्षाबंधन से ही हनुमान जी की पूजा शुरू करें। हर शाम दीपक जलाएं, धूप दिखाएं और फूल चढ़ाएं। रोज ऐसा करने से जीवन की रुकावटें दूर होंगी और सकारात्मक ऊर्जा बनी रहेगी।
घर के मंदिर में जलाएं घी का दीपक
सुबह और शाम घर के मंदिर में घी का दीपक जरूर जलाएं। ये एक छोटा-सा उपाय आपके घर में हमेशा सुख-समृद्धि बनाए रखता है। खासकर रक्षाबंधन पर मां लक्ष्मी के नाम का दीपक जलाना बहुत शुभ माना जाता है। इससे पैसों की दिक्कत दूर होती है और धन की बरकत बनी रहती है।
मां लक्ष्मी और विष्णु जी को चढ़ाएं खीर
अगर आप आर्थिक तंगी से परेशान हैं, तो रक्षाबंधन पर मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु को खीर का भोग लगाएं। ऐसा करने से धन से जुड़ी हर समस्या धीरे-धीरे खत्म हो जाती है और घर में लक्ष्मी जी का वास होने लगता है।
अपने इष्ट देव की पूजा जरूर करें
हर व्यक्ति को अपने इष्ट देवता यानी कुलदेवता और कुलदेवी की पूजा रोज़ करनी चाहिए। लेकिन रक्षाबंधन जैसे पवित्र दिन पर इनकी पूजा विशेष फल देती है। इससे भाग्य खुलता है, सुख-शांति बढ़ती है और जीवन की सारी उलझनें दूर होने लगती हैं।
रक्षाबंधन सिर्फ रक्षा सूत्र बांधने का ही नहीं, बल्कि अपने जीवन की परेशानियों से छुटकारा पाने का भी दिन है। ऊपर बताए गए उपाय न सिर्फ आपके घर में सुख-शांति लाएंगे, बल्कि आर्थिक स्थिति भी मजबूत करेंगे। मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहे इसके लिए श्रद्धा और विश्वास के साथ इन उपायों को अपनाएं।
ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847