Chhapra: बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने के उद्देश्य से वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण के निर्देशन में जिले भर में अवैध आग्नयेास्त्रों, अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध लगातार विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में जलालपुर थाना को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम खेमचन्द कन्हौली निवासी विश्वजीत कुमार उर्फ मुर्गा एवं सोनु कुमार उर्फ पंडित उर्फ ढेढा अपने पास देशी कट्टा रखे हुये है।
उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुये जलालपुर थाना पुलिस टीम द्वारा उक्त दोनों व्यक्तियों के घर को घेराबंदी कर बारी-बारी से विधिवत छापामारी किया गया। छापामारी के क्रम में उक्त दोनों व्यक्तियों को पकड़ लिया गया तथा दोनों व्यक्तियों से कट्टे के संबंध में पुछताछ की गयी। पुछताछ के क्रम में उक्त दोनों के निशानदेही पर तलाशी कर 01 देशी कट्टा बरामद किया गया है। ततपश्चात उक्त दोनो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर जलालपुर थाना कांड संख्या-255/25, दिनांक-31.10.25, धारा-25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया है। अग्रतर विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है।
> गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता:-
1. विश्वजीत कुमार उर्फ मुर्गा, पिता-राजेन्द्र प्रसाद उर्फ सोहन प्रसाद, साकिन खेमचन्द कन्हौली, थाना-जलालपुर, जिला-सारण।
2. सोनु कुमार उर्फ पंडित उर्फ ढेढा, पिता-स्व० रामदिल प्रसाद, साकिन खेमचन्द कन्हौली, थाना-जलालपुर, जिला-सारण।
जप्त सामानों की विवरणी :-
1. देशी कट्टा-01
> टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी :-
थानाध्यक्ष / अपर-थानाध्यक्ष जलालपुर थाना एवं थाना के अन्य पदाधिकारी/कर्मी।








Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.