Patna: जिले के बाढ़ थाना क्षेत्र के लाल बागी गांव में रविवार की देर रात एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। गांव के 16 साल के राजकुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई।
जांच में जुटी पुलिस
ग्रामीणों का कहना है कि यह घटना गांव की एक लड़की से राजकुमार के प्रेम प्रसंग से जुड़ी हुई है। इसी विवाद को लेकर हत्या की गई बताई जा रही है।
वारदात की खबर मिलते ही बाढ़ थाना अध्यक्ष ब्रजकिशोर सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है ताकि घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए जा सकें।
शुरुआती जांच में प्रेम प्रसंग को वजह माना जा रहा है
फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है। शुरुआती जांच में प्रेम प्रसंग को वजह माना जा रहा है, लेकिन अन्य सभी पहलुओं पर भी पड़ताल की जा रही है। घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है और परिजन सहित स्थानीय लोग दोषियों की जल्द गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।