शहर के साह बनवारी लाल सरोवर से एक शव बरामद

शहर के साह बनवारी लाल सरोवर से एक शव बरामद

Chhapra: शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र स्थित शाह बनवारी लाल सरोवर से एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया है। शव की पहचान दिलीप साह के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, छपरा भेज दिया है।

सारण पुलिस ने जानकारी दी कि 12 जुलाई को एक महिला द्वारा सूचना दी गई थी कि उसके पति दिलीप साह दिनांक 12.07.25 की रात्रि 1:30 बजे से लापता हैं। इस मामले में भगवानबाजार थाना कांड संख्या-394/25, दिनांक-13.07.25, धारा-137(2)/140(3) बी०एन०एस० के तहत प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया था।

अनुसंधान के क्रम में भगवानबाजार थाना को सूचना प्राप्त हुई कि राजेन्द्र कॉलेज के पास स्थित पोखरा में एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए भगवानबाजार थाना की पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुँची और निरीक्षण कर शव को पोखरा से बाहर निकाला।

बाद में शव की पहचान लापता व्यक्ति दिलीप साह के रूप में की गई। फिलहाल पुलिस इस घटना से जुड़े सभी पहलुओं की गहन जांच कर रही है।

 

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें