Chhapra: युवा राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील कुमार राय ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. इसके साथ ही उन्होंने विधानसभा चुनाव में निर्दलीय उतरने की घोषणा भी कर दी है.
रविवार को अपने कार्यालय में प्रेसवार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि अपने पद से इस्तीफा देकर निर्दलीय चुनाव लड़ने जा रहें है. 13 अक्टूबर को अपना नामांकन दाखिल करेंगे.
उन्होंने कहा कि पार्टी के द्वारा समर्पित कार्यकर्ताओं पर ध्यान नही दिया जा रहा है. जिनको पार्टी ने टिकट दिया है वे व्यक्ति 4 साल में चौथे बार चुनाव लड़ने जा रहे है. जनता उनको पहले ही नकार दिया है. उन्होंने कहा कि छपरा को मशरक नही बनने देंगे. इस लिए चुनाव मैदान में उतर रहें है. श्री राय ने कहा कि चुनाव में मुद्दा जाम, जलजमाव, शिक्षा और जनता को बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था उपलब्ध करवाना होगी.