युवक ने किन्नर से की शादी धोखा देकर हो गया फरार, दिल्ली से छपरा पहुंच गई किन्नर

युवक ने किन्नर से की शादी धोखा देकर हो गया फरार, दिल्ली से छपरा पहुंच गई किन्नर

युवक ने किन्नर से की शादी धोखा देकर हो गया फरार, दिल्ली से छपरा पहुंच गई किन्नर

Chhapra: जलालपुर विवाहित युवक द्वारा किन्नर से शादी कर पैसा और मोबाईल लेकर भाग जाने का मामला उस समय प्रकाश में आया जब दिल्ली से किन्नरों का एक समूह थाने में पहुंचकर न्याय की मांग करने लगा।

मामला जलालपुर थाना क्षेत्र के कोठेया गाँव का है। युवक जलालपुर थाना क्षेत्र के कोठेयां का चन्द कुमार माँझी बताया गया। दिल्ली से किन्नरों का समूह कोपा थाने पहुंच कर न्याय की गुहार लगाई।

जानकारी के अनुसार पिछले वर्ष 8 अगस्त को दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में एक किन्नर के साथ शादी कर लिया। जबकि युवक की शादी पहले ही कोपा थाना क्षेत्र के खोरोडीह गांव में हो चुकी है। युवक दिल्ली के नांगलोई में रहकर किसी प्राइवेट फैक्ट्री में कार्य करता था। युवक 21 जनवरी को एक लाख रुपए तथा नगद, एक आईफोन एवं एक सोने का चेन लेकर फरार हो गया।

इसके बाद आधा दर्जन किन्नरों का समूह कोपा थाने पर पहुंच कर हंगामा करने लगे। किन्नर युवक के घर तथा ससुराल में भी जाकर हंगामा करने लगे।

अपर थानाध्यक्ष रूपम कुमारी एवं एसआई दिनेश कुमार ने मामले को शांत कराया। युवक सोफिया उर्फ महक के साथ शादी किया था।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें