Chhapra: नगर निगम क्षेत्र के दारोगा राय चौक से अस्पताल के बीच वर्षा के दिनों में हो रहे जलजमाव को जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने गंभीरता से लिया है.
जिलाधिकारी के द्वारा इस जल-जमाव की समस्या के निराकरण हेतु नगर आयुक्त, अपर समाहर्त्ता, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल, छपरा, उप नगर आयुक्त, नगर निगम छपरा, कनीय अभियंता नगर निगम छपरा एवं कनीय अभियंता, पथ प्रमंडल, छपरा की टीम बनाकर यहाँ की स्थलीय जाँच करायी है.
इस टीम के द्वारा जो प्रतिवेदन जिलाधिकारी को उपलब्ध कराया गया उसमें बताया गया है कि यदि सड़क का ग्रेडियेन्ट दारोगा राय चौक से थोड़ा पहले से प्रारंभ करते हुए पीर बाबा मोड़ तक समानुपातिक रुप से नाला के ऊचाई के अनुरुप ऊंचा कर दिया जाय तो इस समस्या का निराकरण हो सकता है. इसके अतिरिक्त संबंधित नाले को भी बस स्टैंड की तरफ से होते हुए नगर निगम के मुख्य नाले में जोड़ने हेतु कलवर्ट का निर्माण कराया जाय तो पानी का बहाव सही हो जाएगा जिससे जल जमाव की समस्या से निजात मिल सकती है. इसके अतिरिक्त नाले की नियमित सफाई और उगाही आवश्यक है ताकि बारिस के दिनों में पानी का निर्बाध निकासी होती रहे.
जिलाधिकारी के द्वारा कार्यपालक अभियंता, पथ प्रमंडल, छपरा को संदर्भित पथ का ग्राडिऐंट समानुपातिक रुप से नाला के ऊचाई के अनुरुप करने एवं नाले को बस स्टैंड के तरफ से होते हुए मुख्य नाले में जोड़ने हेतु अविलंब आवश्यक कार्रवाई करने का आदेश दिया है.
नगर आयुक्त, नगर निगम, छपरा को उक्त नाले की सफाई कराने को कहा है ताकि इस स्थल को जलजमाव की समस्या से मुक्त किया जा सके. साथ ही जिलाधिकारी के द्वारा कृत कार्रवाई संबंधित रिपोर्ट की भी माँग की है.