Chhapra: विधानसभा चुनाव में मतदान के प्रतिशत को बढ़ाने के उद्देश्य से स्काउट और गाइड के साथ मतदाता संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
लोकतंत्र में एक एक मत का है महत्व
विकास भवन के सभागार में आयोजित मतदाता संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नोडल पदाधिकारी दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग की सहायक निर्देशक पूजा कुमारी ने कहा कि लोकतंत्र में सभी की भागीदारी महत्वपूर्ण है, चुनाव के दौरान एक-एक मत का अहम योगदान है। उन्होंने 6 नवंबर को होने वाले मतदान में सभी की भागीदारी का आह्वान किया।
मतदाता मित्र के रूप में कार्य करें कैडेट्स
इस दौरान उन्होंने कहा कि समाज में सहयोग के लिए स्काउट एवं गाइड कैडेट्स को जाना जाता है। इस चुनाव में कैडेट्स मतदाता मित्र के रूप में कार्य करेंगे, जो मतदान केंद्रों पर बुजुर्ग और दिव्यांगजन को मदद करेंगे।
वहीं बाल विकास परियोजना पदाधिकारी किरण शर्मा ने निर्वाचन और उसकी वर्तमान प्रक्रियाओं से अवगत कराते हुए कहा कि निर्वाचन के रूप में उनकी अहम भूमिका है।
उन्होंने निर्वाचक बनने की प्रक्रियाओं को समझाते हुए निर्वाचक सूची में सभी को अपना नाम दर्ज करवाने का आह्वान किया। साथ ही साथ उन्होंने सभी कैडेट्स से अपने परिवार के सभी निर्वाचक से मतदान केंद्र पर जाकर मतदान में भाग लेने की अपील की।
स्काउट एंड गाइड कैडेट्स को दिलाई गई मतदाता शपथ
मतदाता संवाद में संतोष कुमार, राकेश कुमार सिन्हा, विनय कुमार सिंह, अरविंद कुमार ने भी मतदान की महत्ता पर अपने विचार रखें। इस दौरान सभी कैडेट्स को मतदाता शपथ दिलाई गई।
मतदाता संवाद में जिला संगठन आयुक्त अमन राज, प्रशिक्षक प्रणव, प्रमोद कुमार सिंह, सुधीर कुमार पंडित, प्रियंका कुमारी सहित सीपीएस छपरा, नेटवर्क वर्ल्ड इंटरनेशनल स्कूल, जिला स्कूल, गर्ल्स स्कूल, अब्दुल कयूम अंसारी उच्च विद्यालय, उच्च विद्यालय पैगंबरपुर, उच्च विद्यालय रसूलपुर, उच्च विद्यालय जलालपुर, इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के स्काउट एंड गाइड कैडेट्स ने भाग लिया।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.