नालंदा: आपसी विवाद में चार लोगों की हत्या कर दी गई है. इस घटना में दो अन्य लोग जख्मी बताये जा रहे हैं. जिन्हें गोली लगने की बात सामने आ रही है. नालंदा पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
वारदात नालंदा जिले के छबीलापुर थाना इलाके की है. यहां लोदीपुर गांव में हुए खुनी संघर्ष में चार लोगों की मौत हो गई है. जबकि इस बड़ी घटना में दो अन्य लोग घायल बताये जा रहे हैं. जानकारी मिली है कि जमीन विवाद को लेकर हिंसक झड़प हुई थी. जिसमें इन सभी चार लोगों की जान चली गई. जबकि दो जख्मी हो गए.
वारदात की सूचना मिलते ही फौरन मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. नालंदा के एसपी ने इस घटना की पुष्टि की है. मामले की छानबीन की जा रही है. इलाके में फिलहाल तनावपूर्ण माहौल है. घटनास्थल पर कई अन्य थानों की टीम भी पहुंची है. स्थिति को कंट्रोल करने की कोशिश में पुलिस बल जुटे हुए हैं.