Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ फारूक अली ने मंगलवार को राजेंद्र महाविद्यालय का औचक निरीक्षण किया.
विश्वविद्यालय के जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ हरिश्चन्द्र ने बताया कि कुलपति के निरीक्षण के दौरान प्राचार्य और कई शिक्षक 10: 45 बजे तक महाविद्यालय में नही पहुंचे थें.
कुलपति ने कहा कि राजेन्द्र महाविद्यालय में कुल 46 शिक्षक स्थाई हैं. जिसमे से 19 शिक्षकों ने 10.45 तक अटेंडेंन्स नहीं बनाया था. वही कुल गेस्ट टीचर की संख्या 26 है, जिसमे 21 ने 10.45 तक अटेंडेंन्स नही बनाया था. कुल शिक्षकेतर कर्मचारियो की संख्या 25 है, कुल 5 लोगों ने 10.45 तक अटेंडेंन्स नहीं बनाया था.
कुलपति के साथ इंजीनियर प्रमोद कुमार सिंह साथ थे. कुलपति ने जो छत टूटी हुई हो उसकी शीघ्र मरम्मत का काम प्रारंभ करने की बातें कहीं.
हालाकि अनुपस्थित शिक्षकों पर क्या कार्रवाई की गयी है उसके बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिल सकी है.