उत्तर बिहार के प्रसिद्ध सूर्यमंदिर पर उमड़ी छठव्रतियों की भीड़

उत्तर बिहार के प्रसिद्ध सूर्यमंदिर पर उमड़ी छठव्रतियों की भीड़

उत्तर बिहार के प्रसिद्ध सूर्यमंदिर पर उमड़ी छठव्रतियों की भीड़

Chhapra: जिले के गरखा के कोठियाँ नारांव स्थित उत्तर बिहार के प्रसिद्ध मनोकामना पूर्णी सूर्यमंदिर में चैत्र छठ महापर्व के पावन अवसर पर हजारो व्रतियो ने अस्तांचल सूर्य को अर्घ्य अर्पित कर भगवान सूर्य देव का दर्शन किए और छठ व्रत का कथा श्रवण किया. महापर्व को लेकर दूर दूर से व्रती यहां पहुंचे थे जिन्होंने भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया.

मंदिर परिसर में मन्नत पूर्ण होने पर व्रती एक दिन पूर्व ही खरना के दिन से ही मन्दिर पर रूक कर खरना विधि पूजन किया और अस्तांचलगामी सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया.

अर्घ्य को लेकर जल कुण्ड मे डुबकी लगाकर व्रतियों ने अर्घ्य अर्पित किया. व्रतियो ने अस्तांचल सूर्य के तरफ ध्यान लगाकर अपने अभिलाषा की पूर्ति हेतु प्रार्थना की इसके बाद मन्दिर मे जाकर पूजा अर्चना की और संत महात्माओ का आशीर्वाद प्राप्त कर कथा श्रवन किए.

मन्दिर परिसर व्रतियो व दर्शनार्थीयो से चारो तरफ से पटा था. ऐसा लग रहा था जैसा मन्दिर पर भक्तों की भीड़ जुटी थी. कोठिया-नरांव के सूर्यमंदिर पर मेला जैसा परिदृश्य था.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें