Chhapra: नगर थाना क्षेत्र के मौना नीम के समीप बाइक चोरी करते एक चोर को लोगों ने पकड़ लिया. लोगों के हल्ला करने पर चोर भागने लगा. भागने के दौरान कुछ लोगों ने चोर को पकड़ के जमकर पीटा. पीटने एक बाद लोगों ने चोर को पुलिस के हवाले कर दिया.
दूसरा घटना सोनारपट्टी में हुआ. जहां एक चोर के द्वारा पर्स सहित मोबाइल छीनकर भाग रहे चोर को लोगों ने पकड़ लिया. पकड़ने के बाद जमकर धुनाई की. धुनाई के बाद लोगों ने पुलिस को सौंप दिया. हालांकि दोनों घटना नगर थाना क्षेत्र में हुई.
पिछले दो दिनों में छिनतई की घटना में कमी आयी है. लेकिन शाम में बुधवार को दो घटनाएं सामने आई है जहां रंगे हाथ लोगों ने पकड़ लिया.

 
									 
									 
									 
									 
									 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																



 
                         
                         
                         
                         
																			 
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				