डोरीगंज: मुफ़सिल थाना क्षेत्र के साढा बायपास रोड स्थित रामनगर ढाला के समीप बाईक पर सवार पीछे बैठी 65 वर्षीय वृद्ध एक महिला का ट्रक के नीचे आने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई. सूत्रो के मुताबिक़ मृत वृद्ध महिला गरखा थाना क्षेत्र के रेड़िया गाँव की निवासी बताई जा रही है.प्रत्यक्षदर्शी सूत्रो के मुताबिक घटना शनिवार दिन के साढे तीन बजे की बताई जाती है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार वृद्ध महिला 20 वर्षीय अपने नाती सोनू कुमार के साथ बाईक पर सवार गरखा से छपरा किसी डाक्टर के पास ईलाज कराने आई थी. जिसकी छपरा से घर वापसी के दौरान रामनगर ढाला के समीप पीछे से आ रही एक ट्रक ने बाईक को ठोकर मार दी. जिसके कारण महिला नीचे गिर गयी और ट्रक के नीचे आ गयी.जिससे उसकी मौत हो गयी.
वही उसका नाती सोनू कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जिसे स्थानीय लोगो की मदद से छपरा सदर अस्पताल मे भर्ती कराया गया. वही घटना की सूचना पर पहुँची मुफस्सिल पुलिस के द्वारा शव को कब्जे मे ले पोस्टमार्टम हेतु छपरा सदर अस्पताल भेजा गया.
वही इस घटना को अंजाम देने के बाद ट्रक चालक गाड़ी समेत मौके से फरार हो गया. सूत्रो के अनुसार वृद्धा को 4 लड़की व 2 पुत्र है. जिनकी शादियाँ हो चूकी है.