Chhapra: मंडल कारा में बंद 9 कैदियों को दूसरे जेल में स्थानांतरित किया जाएगा. स्थानांतरित किये गए जाने वैसे कैदी है जिनका जेल के अंदर व्यवहार सही नही है.
एसपी हरकिशोर राय ने बताया कि मंडल कारा से कैदी संदीप ओझा, शिकारी राय, मुनचुन सिंह, सुनील राय, रितिक सिंह, मनीष कुमार सिंह, नरेश कुमार राय, गुलाब खां और विजय कुमार सिंह को स्थानांतरित किया जाएगा.