Chhapra: ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस (ऐटक) ने राष्ट्रव्यापी आम हड़ताल के तहत शहर में प्रतिरोध मार्च निकला. इस दौरान केंद्र सरकार की नीतियों का विरोध जताया गया.
प्रतिरोध मार्च शिशु पार्क से शुरू हुई जहाँ से समाहरणालय तक मार्च किया गया. प्रतिरोध मार्च में शामिल भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने एक स्वर से केंद्र की सरकार को कर्मचारी, मजदूर विरोधी बताते हुए उसके नीतियों की निंदा की.
आप को बता दें कि आज के बंद के कारण बैंकिंग व्यवसाय पर भी असर पड़ा है.






