Chhapra: शहर के सौंदर्यीकरण एवं विकास के लिए छपरा नगर निगम क्षेत्र में अवस्थित पोखरा के विकास एवं सौंदर्यीकरण कर इको पार्क के रूप में विकसित करने के लिए कार्यकारी महापौर सह उप महापौर रागिनी कुमारी की अनुशंसा पर नगर आयुक्त सुमित कुमार के द्वारा नगर विकास विभाग से शिल्पी पोखरा, राजेन्द्र सरोवर , शाह बनवारी लाल पोखरा एवं पुलिस लाइन वार्ड 39 में अवस्थित पोखरा के सौंदर्यकरण के लिए आग्रह किया गया था।
इन पोखरा को जल जीवन हरियाली योजना के तहत चयन कर उसके सुंदरीकरण एवं इको पार्क में विकसित करने के लिए राशी का आवंटन किया गया है। कार्यकारी महापौर सह उप महापौर रागिनी कुमारी ने बताया कि जल्द ही निविदा निकाल कर कार्य को पूरा किया जाएगा।
इसे भी पढ़ें: शिल्पी पोखरा के सौंदर्यीकरण को लेकर 15 लाख स्वीकृत, जल्द शुरू होगा कार्य






