छपरा: बढ़ती ठण्ड और कुहासे में चोरों का आतंक दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. बीती रात नगर थाना क्षेत्र के मौना मिश्र टोली में बंद पड़े एक घर को निशाना बनाते हुए चोरी की घटना को अंजाम दिया और नगदी समेत लाखो रूपये के गहने चोरी कर लिए.
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि मौना मिश्र टोली के नवल किशोर प्रसाद के नाती रविवार को जब अपने नाना के घर गया तो उनके मुख्य द्वार का ताला टूटा हुआ था. जिसके बाद उसने आसपास के लोगो के साथ पुलिस को भी इस बात की जानकारी दी.
घर के अंदर घुसने के बाद सभी सामान तीतर बितर पड़े थे. अलमीरा का ताला टूटा था और उसके सामान बिखड़े थे. पुलिस ने स्वान दस्ते की मदद से जाँच पड़ताल की लेकिन इसका फायदा अभी तक कुछ नही मिला है.
उधर गृह स्वामी अपनी पत्नी की बीमारी के इलाज को लेकर छपरा से बाहर गए है. घर में ताला लगा देख चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया.