चिकित्सक ने महिला के 3 किलो के ट्यूमर का निशुल्क ऑपरेशन कर दी नई जिंदगी
जलालपुर: जलालपुर प्रखंड में कार्यरत प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के पुत्र ने अपने चिकित्सक के कर्तव्य को निभाते हुए ना सिर्फ एक महिला का निशुल्क ऑपरेशन किया बल्कि उसे नई जिंदगी प्रदान की. ऑपरेशन के बाद महिला सुरक्षित और सामान्य स्थिति में है.
बताते चले कि मधुबनी निवासी रेहाना खातून के सिर में एक ट्यूमर जो करीब 3 किलो का था उससे उनके शारीरिक बनावट तथा जीवन जीने में कठिनाई हो रही थी. काफी जांच पड़ताल और उपचार के बाद भी महिला के सिर से ट्यूमर नही निकला. आर्थिक स्थिति से कमजोर महिला के पास ऑपरेशन ही एकमात्र उपाय था लेकिन चिकित्सकों के अनुसार यह रिस्की भी था. जिसके लिए वह सक्षम नहीं थी.
पीड़िता के परिजनो ने मुजफ्फरपुर में डा अनुभव से संपर्क कर रेहाना को देखने की बात कही. मैक्सो फेशियल सर्जन डा अनुभव ने जुड़न छपरा मुजफ्फरपुर स्थित अपने क्लीनिक में उसे बुला करके उसके ट्यूमर को देखा तथा सर्जरी करने का मन बना लिया.
मुजफ्फरपुर स्थित अपने क्लीनिक में डॉ अनुभव के नेतृत्व में चिकित्सको की टीम ने रेहाना के ट्यूमर को काट कर बाहर हटा दिया.
इस संबंध में डॉ अनुभव सिंह ने बताया कि इतना बड़ा ट्यूमर नहीं देखने को मिलता है. पीड़ित के परिजन गरीबी के कारण इसे बचपन में नहीं हटवा पाए. जिसके कारण ट्यूमर बड़ा होकर सिर पर आंख व कान का काफी भाग ढक चुका था.
ऑपरेशन थोड़ा रिस्की था इसमें पहला काम ट्यूमर को हटाना था. फिर उसके चेहरे पर कटे हुए भाग को भर कर बनाना था. चार घंटे के काफी मशक्कत के बाद रेहाना का सफल ऑपरेशन गुरुवार को पूरा हुआ. डॉ अनुभव ने बताया कि रेहाना फिलहाल आईसीयू में है. इसमें तेजी से सुधार हो रहा है. बिहार में इस तरह के अनोखा केस पहली बार मिला है.
इस जटिल ऑपरेशन का सफलतापूर्वक व निशुल्क किए जाने पर शिक्षकों ने बीईओ निभा कुमारी तथा डॉ अनुभव सिंह को बधाई दी है.
बधाई देने वालों में मनीष कुमार, अखिलेश्वर पांडेय, मणीन्द्र कुमार पांडेय. उमेश कुमार सिंह, धीरज तिवारी, शिक्षक नेता राजेश तिवारी दिलीप कुमार सिंह सहित कई अन्य भी शामिल हैं.