भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा द्वारा एकमा में धन्यवाद पदयात्रा का हुआ आयोजन

Chhapra: भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा द्वारा एकमा प्रखंड के रसूलपुर चट्टी बाजार पर माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के 8 वर्ष के कार्यकाल पूर्ण होने पर चल रहे कार्यक्रम के अंतर्गत आज उनके कार्यकाल की उपलब्धियों पर धन्यवाद पदयात्रा देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद जी की प्रतिमा स्थल से होते हुए पूरे बाजार का भ्रमण किया गया तत्पश्चात हनुमान मंदिर के नजदीक आभार सभा का आयोजन किया गया। जिसमें महाराजगंज के लोकप्रिय सांसद श्री जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, पूर्व विधायक गरखा ज्ञानचंद मांझी, जिला अध्यक्ष राम दयाल शर्मा ने भाग लिया। किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष बबलू मिश्रा ने पदयात्रा में शामिल व आभार सभा में उपस्थित नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को सम्मानित एवं स्वागत किया।


सांसद श्री सिग्रीवाल जी द्वारा यशस्वी प्रधानमंत्री जी के कार्यकाल में जटिल समस्याओं के निराकरण के लिए किए गए कार्यों पर प्रकाश डाला जिसमें धारा 370, राम जन्मभूमि आंदोलन, तीन तलाक जैसे जटिल मुद्दों को समाप्त किया गया। उन्होंने महिलाओं एवं किसानों एवं निचले तबके के लिए की गई योजनाओं पर प्रकाश डाला जैसे उज्ज्वला योजना, किसान सम्मान निधि, फ्री राशन, आयुष्मान भारत जैसे योजनाओं को गरीब हित में लागू करने के लिए प्रधानमंत्री जी का आभार व्यक्त किया।
पूर्व विधायक ज्ञानचंद मांझी ने अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लिए किए गए जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दिया।
जिला अध्यक्ष रामदयाल शर्मा ने विश्व में भारत का डंका मोदी सरकार में संभव हुआ जिस पर विशेष प्रकाश डाला. सभा का संचालन जिला उपाध्यक्ष किसान मोर्चा मनोज पांडे एवं धन्यवाद ज्ञापन मंडल अध्यक्ष अभिनाश उपाध्याय ने किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से धन्यवाद पदयात्रा एवं आभार सभा में जिला उपाध्यक्ष भाजपा बृजमोहन सिंह, तारा देवी, प्रदेश प्रवक्ता किसान मोर्चा अनिल सिंह, जिला मंत्री वीरेंद्र पांडे, भाजपा नेता सुदामा तिवारी, क्षेत्रीय प्रभारी किसान मोर्चा चैतेन्र्दनाथ सिंह, जिला उपाध्यक्ष सह कार्यक्रम प्रभारी जितेंद्र सिंह, जिला महामंत्री किसान मोर्चा अर्द्धेन्दु शेखर, जितेंद्र सिंह, जिला प्रवक्ता अशोक कुमार, पंकज सिंह, प्रदीप सिंह, मुकेश सिंह, भोला प्रसाद, बंटी ओझा, रोशन चौधरी, संजय शाह, मनजीत कुमार, अजय राय, सूर्यनंदन शाही, विकास शाही, सुरेंद्र सिंह, हरेंद्र गुप्ता सहित रसूलपुर बाजार के सभी व्यवसायिक बंधु एवं भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें