Chhapra: छपरा सदर अस्पताल में एक बार फिर से संदिग्ध पदार्थ के सेवन का एक मरीज भर्ती किया गया है. मरीज मुन्ना कुमार कोपा सम्होता का रहने वाला है.
परिवार वालों के अनुसार उसने रात में शराब का सेवन किया था. जिसके बाद बेहोशी की हालत में उसे छपरा सदर अस्पताल भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों की देखरेख में उसकी हालत में अब सुधार है.
छपरा सदर अस्पताल ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डा अर्जुन कुमार ने बताया कि सबकॉन्शस हालत में भर्ती कराया गया था. उपचार के बाद अब उसकी स्थिति में सुधार है. उसे आंख से कम दिखने की शिकायत भी थी. फिलहाल मरीज की हालत स्थिर है.







