छपरा: नगर निगम चुनाव के परिणाम सामने आ चुके है. सभी 45 वार्डों में कही पुराने चेहरों ने वापसी की है तो कही नए चेहरे को जनता ने मौका दिया है.
चुनाव के परिणाम को लेकर प्रत्याशियों के समर्थक सुबह से ही मतगणना स्थल जिला स्कूल के बाहर जुट गए थे. प्रत्याशियों में परिणाम जानने की उत्सुकता देखी गयी. मतगणना में सबसे पहले वार्ड 1 से लेकर 7 की मतों की गिनती शुरू हुई. सुबह करीब 8 बजकर 40 मिनट पर पहला परिणाम आया. जैसे जैसे परिणाम आते गए समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गयी. अबीर गुलाल ढोल नगाड़े की थाप पर समर्थक झूमते दिखे वही हार से कु छ समर्थकों में निराशा भी देखी गयी.
दोपहर 1 बजे तक सभी वार्डों के परिणाम घोषित किये जा चुके थे. जिसके बाद सभी नवनिर्वाचित पार्षदों को प्रमाण पत्र दिए गए.

 
									 
									 
									 
									 
									 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																




 
                         
                         
                         
																			 
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				