मांझी: मांझी स्थित जयप्रभा सेतु पर ट्रैक्टर ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दिया. जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जिसे ग्रामीणों के सहयोग से माझी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया. जहां डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद स्थिति गंभीर होने के कारण छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया.
बताया जाता है कि मंगलवार की देर रात यूपी के तरफ से बनियापुर निवासी बनारसी पूरी का पुत्र श्रवण पुरी बाइक से आ रहे थे तभी विपरीत दिशा से तेज गति से आ रहे अनियंत्रित ट्रैक्टर ने जोरदार टक्कर मार दिया. जिससे बाइक सवार दूर जा गिरे और उनका पेट फट गया. जिससे गंभीर रूप से जख्मी हो गया. रास्ते से गुजर रहे मियां पट्टी निवासी नासिर अली एवं मोहम्मद सैफ की नजर उस पर पड़ी उन्होंने ग्रामीणों के सहयोग से माझी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचाया. जहां प्राथमिक उपचार कर छपरा रेफर कर दिया गया. घायल श्रवण पुरी फेरी कर कुर्सी बेचने का काम करते हैं.