नि:शुल्क पैथोलॉजिकल शिविर का श्रीप्रकाश ऑर्नामेंट्स ने किया आयोजन

नि:शुल्क पैथोलॉजिकल शिविर का श्रीप्रकाश ऑर्नामेंट्स ने किया आयोजन

Chhapra: श्रीप्रकाश ओर्नामेंट्स और एक निजी डायग्नोस्टिक्स के संयुक्त तत्वावधान में शहर के थाना चौक पर नि:शुल्क पैथोलॉजिकल शिविर का आयोजन किया गया।

इस मौके पर भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक वरुण प्रकाश, श्रीप्रकाश ऑर्नामेंट्स की सह संचालिका व मेयर प्रत्याशी राखी गुप्ता और डाइग्नोस्टिक के मालिक प्रणव सिंह ने फीता काटकर कैम्प का उदघाटन किया।

शिविर में पहुँचने वाले लोगों ने विशेषज्ञ चिकित्सकों की सहायता से विभिन्न प्रकार की जांच कराई और उनसे परामर्श लिया. बदलते मौसम से बचने और अपने स्वास्थ्य को बेहतर करने के बारे में भी लोगों को अवगत कराया गया।

श्री प्रकाश ने इस मौके पर कोरोना के दौरान अपनी जान पर खेलकर लोगों की सेवा करने के लिए सभी चिकित्साकर्मियों का धन्यवाद किया।

उन्होंने कहा कि मनुष्य के जीवन में स्वास्थ्य का महत्त्वपूर्ण स्थान है। स्वास्थ्य व्यक्ति की अमूल्य निधि है। यह केवल व्यक्ति विशेष को प्रभावित नहीं करता, बल्कि जिस समाज में वह रहता है उस सम्पूर्ण समाज को प्रभावित करता है। स्वस्थ मनुष्य ही सामाजिक उत्तरदायित्वों का निर्वाह कुशलतापूर्वक कर सकता है।

राखी गुप्ता ने भी अपनी बात रखी और कहा कि आज के समय में लोग इतने व्यस्त है कि वे अपने स्वास्थ्य की देखभाल करना भूल जाते हैं। यह समझना आवश्यक है कि स्वास्थ्य सबसे पहले है। स्वास्थ्य को अनुकूलित करने और सेहतमंद रहने के लिए लोगों को जागरूक करना बहुत ज़रूरी है।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें