Chhapra: 05145/05146 छपरा-सीवान-छपरा दैनिक अनारक्षित डेमू एक्सप्रेस विशेष गाड़ी का संचलन छपरा से 27 मार्च, 2021 से तथा सीवान से 31 मार्च, 2021 से निम्नवत् किया जायेगा.
कोविड-19 को ध्यान में रखकर इन विशेष गाड़ियों को अनारक्षित एक्सप्रेस विशेष गाड़ी के रूप में चलाया जायेगा ताकि गाड़ी में अतिरिक्त भीड़ न हो तथा कोविड-19 सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित हो सके.
05145 छपरा-सीवान जं. दैनिक अनारक्षित डेमू एक्सप्रेस विशेष गाड़ी 27 मार्च, 2021 से प्रतिदिन छपरा से 06.15 बजे प्रस्थान कर टेकनिवास से 06.22 बजे, कोपा सम्होता से 06.30 बजे, दाउदपुर से 06.39 बजे, एकमा से 06.48 बजे, महेन्द्रनाथ से 06.55 बजे, चैनवा से 07.00 बजे, दुरौंधा से 07.10 बजे तथा पचरूखी से 07.20 बजे छूटकर सीवान 07.45 बजे पहुँचेगी.
वापसी यात्रा में 05146 सीवान जं.-छपरा दैनिक अनारक्षित डेमू एक्सप्रेस विशेष गाड़ी 31 मार्च, 2021 से प्रतिदिन सीवान से 05.50 बजे प्रस्थान कर पचरूखी से 06.00 बजे, दुरौंधा से 06.11 बजे, चैनवा से 06.20 बजे, महेन्द्रनाथ से 06.25 बजे, एकमा से 06.32 बजे, दाउदपुर से 06.42 बजे, कोपा सम्होता से 06.50 बजे तथा टेकनिवास से 07.02 बजे छूटकर छपरा 07.40 बजे पहुॅचेगी. इस विशेष गाड़ी में डेमू के कुल 08 कोच लगाये जायेंगे.
इन विशेष गाड़ियों में यात्रा करने वाले यात्रियों तथा उनके सह यात्रियों के व्यापक स्वास्थ्य हित में भारत सरकार द्वारा जारी कोविड-19 सुरक्षा मानकों का अनुपालन आवश्यक है.




