Chhapra: गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा सोनपुर थानान्तर्गत गोला बाजार से आर्म्स एक्ट, एन०डी०पी०एस० एवं हत्या के प्रयास के कई कांडों में वांछित कुख्यात अपराधकर्मी नागा राय को गिरफतार किया गया। साथ ही दिनांक 23.06.21 को ही पुलिस टीम द्वारा हत्या कांड में वांछित अभियुक्त संजय राय को उसके घर से गिरफतार किया गया।
> गिरफतार अभियुक्तों का नामः
1. नागा राय पे० – रामपनी राय, सा० नजरमीरा, थाना-सोनपुर, जिला-सारण। 2. संजय राय, पे० ऋषिदेव राय, सा०-सबलपुर हस्ती टोला, थाना-सोनपुर, जिला-सारण।
कुख्यात अपराधकर्मी नागा राय का अबतक ज्ञात अपराधिक इतिहास
1. सोनपुर थाना कांड सं०- 79 / 21 दिं०-17.02.21 धारा-21 एन०डी०पी०एस० एक्ट। 2. सोनपुर थाना कांड सं0-80 / 21 दिं०-17.02.21 धारा-401 / 413 / 414 /34 भा००वि० एवं 25 (1 बी) ए / 26 / 35 आर्म्स एक्ट
3. सोनपुर थाना कांड सं0-81 / 21 दिं०-17.02.21 धारा-20/21 एन०डी०पी०एस० एक्ट
4. सोनपुर थाना कांड सं0-446 / 20 दि०-08.06.20 धारा-323 / 324 / 307 / 443 / 504/506 / 34
•भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट कुख्यात अपराधकर्मी संजय राय का अपराधिक इतिहास:
1. सोनपुर थाना कांड सं0-346 / 21 दि०-23.06.21 धारा 302/504 / 506/34 भा००वि० → बरामद / जप्त वस्तुओं की विवरणी:
1. मोबाइल – 02
→ टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी: पु०नि० अकिल अहमद, थानाध्यक्ष, सोनुपर थाना द्वारा अपने थाना तथा के पुलिस पदाधिकारी / कर्मियों के साथ मिलकर कार्रवाई की गई।





