Chhapra: जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने इंटरमीडिएट की परीक्षा 2017 में शानदार प्रदर्शन करने वाली छात्रा रश्मी कुमारी को 40 हज़ार का चेक प्रदान कर सम्मानित किया गया. सारण जिला के कोपा की रहने वाली नागेन्द्र माँझी की पुत्री रश्मी कुमारी 2017 की इंटरमीडिएट की परीक्षा में विज्ञान (गणित) में 76 प्रतिशत अंक हाँसिल किया थी.
जिसके लिए भारत सरकार के समाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय अन्तर्गत अम्बेदकर फाउण्डेशन, नई दिल्ली के द्वारा रशमी के लिए 40 हजार का चेक उपलब्ध कराया गया था.
रश्मी वर्तमान में बनारस हिन्दु यूनिवर्सिटी से स्नातक (कला) छात्रा हैं. जिलाधिकारी के द्वारा रश्मि को उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी गयी. इस अवसर पर जिलाकल्याण पदाधिकारी शशि भूषण सिंह एवं एस डी एस कालेज छपरा के व्याख्याता प्रियेश रंजन सिंह उपस्थित थे.