Chhapra: व्रतियों द्वारा शनिवार की सुबह उदयीमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ सुर्योपासना का महापर्व चैती छठ संपन्न हो गया. छपरा विभिन्न नदी घाटों व सरोवरों में व्रतियों ने आस्था की डुबकी लगायी. उगते सूर्य को परिक्रमा करते हुए अर्घ्य प्रदान किया और भगवान भास्कर से घर परिवार की सुख शांति व समृद्धि की कामना की.
अर्घ्य के समय काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए और अर्घ्य देकर छठी मइया से आशीर्वाद की कामना की. छठ घाट से वापस लौटकर छठ व्रतियों ने मंदिरों और अपने घरों में पूजा की और लोगों के बीच प्रसाद का वितरण किया.