निःशुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर का रोटी बैंक छपरा करेगा आयोजन, ऐसे करें आवेदन

निःशुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर का रोटी बैंक छपरा करेगा आयोजन, ऐसे करें आवेदन

Chhapra: रोटी बैंक छपरा और भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति जयपुर, राजस्थान के द्वारा निशुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर दिनांक 10 और 11 जनवरी 2024 को छपरा के चंद्रावती पैलेस ,मोहन नगर में लगाया जा रहा है।

इस शिविर में कटे हुए हाथ, पैर,कृत्रिम अंग,श्रवण यंत्र जांच के उपरांत लगाया जाएगा। शिविर में ऐसे जरूरतमंद लोगों को सर्व प्रथम अपना नामांकन (Ragistration) कराना होगा। जिसका शुल्क प्रति व्यक्ति 50/- रुपया है जिसका आखिरी तिथि 25 दिसंबर 2023 तक है।

नामांकन के लिए एक आधार कार्ड का प्रतिलिपि और 2 पासपोर्ट साइज फोटो चाहिए। शिविर के दिन भी मरीज को एक आधार कार्ड का प्रतिलिपि और 2 पासपोर्ट साइज फोटो लाना अनिवार्य है

नामांकन स्थल 

1- पी आर ज्वैलर्स
शालीमार कॉम्प्लेक्स
प्रथम तल
साहेबगंज, सोनरपट्टी
पिंटू गुप्ता
9801803830

2- मां आर्थोपेडिक वर्क्स,नगरपालिका चौक,छपरा
जितेंद्र कुमार
9431251943

3- रोटी बैंक छपरा
मोहन नगर,छपरा
ब्राह्मण स्कूल से पूर्व
आइसक्रीम फैक्ट्री गली
9473222202

4 – शिवम मार्बल एवं सिनेट्री हाउस
श्याम चौक ,पेट्रोल पंप के सामने
छपरा – सिवान मेन रोड

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें