रोट्रेक्ट मंडलाध्यक्ष ने किया रोट्रेक्ट सारण सिटी का अधिकारिक दौरा

रोट्रेक्ट मंडलाध्यक्ष ने किया रोट्रेक्ट सारण सिटी का अधिकारिक दौरा

Chhapra: रोटरी इंटरनेशनल 3250 के रोट्रेक्ट मंडलाध्यक्ष रोट्रेक्टर अनमोल सिंघाल ने रोट्रेक्ट क्लब अॉफ सारण सिटी का अधिकारिक दौरा किया. इस दौरान उनके साथ मंडलासचिव राहुल राजगडिया तथा जोन -1 के जोनल सचिव आयुष भी उपस्थित थें. इस दौरान कार्यक्रम की शुरूवात रोट्रेक्ट सारण सिटी के अध्यक्ष सुधांशु कुमार कश्यप के स्वागत भाषण से हुई.

कार्यक्रम के दौरान संयुक्त सचिव रो० मो० आमिल ने सचिव रिपोर्ट को प्रस्तुत किया. कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष पीडीआरआर श्याम बिहारी अग्रवाल ने कहा कि स्थापना के बाद से रोट्रेक्ट सारण सिटी निरतंर समाज के लिए बेहतरीन कार्य कर रहा है. जिससे इन्होने समाजसेवा की एक अलग बेहतरीन परिभाषा ही बना दी है. मंडलाध्यक्ष अनमोल सिंघाल ने कहा कि रोट्रेक्ट सारण सिटी का कार्य पूरे डिस्ट्रिक्ट 3250 में अतुलनीय है. हर क्षेत्र में सारण सिटी के कार्यों का डंका आज बज रहा है.

इस दौरान आगत अतिथियों को मोमेटों देकर क्लब ने स्वागत किया. इस मौके पर रोटरी सारण के अध्यक्ष राजेश जयसवाल, पूर्व अध्यक्ष विकाश कुमार, रोट्रेक्ट सारण सिटी के अध्यक्ष सुधांशु कश्यप, संयुक्त सचिव मो० आमिल, कोषाध्यक्ष उज्ज्वल रमण, पंकज कुमार, अनिल कुमार, इरशाद अंसारी, अभिषेक कुमार, निरव कुमार समेत अन्य लोग उपस्थित थें.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें