Chhapra: स्कूली बच्चों को स्वस्थ जीवनशैली के गुर को रोटरी क्लब ऑफ सारण ने सिखाया. क्लब के तत्वावधान में एक निजी स्कूल में स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी दी गई. साथ ही बच्चों को खेल सामग्री कैरमबोर्ड, शतरंज, रस्सी, बाॅल आदि प्रदान किया गया.A valid URL was not provided.
मुख्य वक्ता रोटरी क्लब सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने बताया कि स्वस्थ रहना है तो जंक फूड तथा फास्ट फूड से परहेज करना होगा. जंक फूड के नुकसान में कई अन्य परेशानियां शामिल हैं. जंक फूड आवश्यक पोषक तत्व जैसे विटामिन, प्रोटीन और फाइबर प्रदान नहीं करते हैं, जिसकी वजह से इसकी अधिकता होने पर ऊर्जा में कमी महसूस हो सकती है. पोषक तत्व कम होने के कारण इसका अधिक सेवन करने से शरीर में पोषण की कमी हो सकती है. जंक फूड के सेवन से ध्यान केंद्रित करने यानी एकाग्रता में समस्या हो सकती है. जंक फूड के नुकसान में अस्थमा की समस्या भी शामिल है. यह क्रॉनिक पल्मोनरी ऑब्सट्रक्टिव डिसऑर्डर है, जो आर्टिफिशल स्वाद और रंग वाले एजेंट के कारण होती है और जंक फूड में यह प्रचुर मात्रा में मौजूद होते हैं.
बचपन में जंक फूड का सेवन करने से व्यवहार संबंधी समस्या जैसे कि अति सक्रियता, आक्रामकता आदि की समस्या हो सकती है. जंक फूड के नुकसान में मानसिक विकार भी शामिल हैं. इसके अधिक सेवन से आलस महसूस करना, डिस्लेक्सिया, एकाग्रता में कमी की समस्या हो सकती है. फास्ट फूड खाना कभी भी सही नहीं माना गया है. बावजूद इसके लोग इसका सेवन लगातार करते हैं. अब दोबारा इसके सेवन से पहले बताए गए फास्ट फूड खाने के नुकसान पर जरूर गौर करें. भले ही स्वाद में जंक फूड अच्छा हो, लेकिन जंक फूड खाने के नुकसान कई हैं. खाने का कभी मन भी हो, तो इसकी मात्रा एकदम सीमित रखें. वैसे हमेशा जंक फूड के बजाय पौष्टिक आहार को ही तवज्जो दें, क्योंकि आज की सतर्कता, कल के स्वास्थ्य संबंधी नुकसान से बचा सकती है.
दन्त चिकित्सक आशुतोष कुमार दीपक ने दान्त साफ करने का तरीका बताया तथा कहा दांतो को सुबह तथा रात में दोंनो समय साफ करना चाहिए जिससे दांतो में सड़न की सम्भावना कम हो जाती है. चॉकलेट तथा च्विंगम से परहेज करने की सलाह दी.
विद्यालय परिवार की ओर से अध्यक्ष अजय कुमार गुप्ता तथा डॉक्टर आशुतोष कुमार दीपक को प्राचार्य रवि शंकर कुमार ने अंगवस्त्र से सम्मानित किया.
रोटरी क्लब सारण के अध्यक्ष अजय कुमार गुप्ता तथा सचिव प्रदीप कुमार ने बताया स्कूली बच्चों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक कर हेल्दी लाइफस्टाइल अपनाने के उद्देश्य से प्रोजेक्ट पॉजिटिव हेल्थ फेज टू चला रहा है. इसके तहत शहर के स्कूलों के छात्र-छात्राओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जा रहा है. एक सर्वे के मुताबिक अगर बच्चों को स्वस्थ रहने के लिए प्रेरित नहीं किया गया तो 2025 तक देश के 1.7 करोड़ बच्चे मोटापे का शिकार हो जाएंगे और अमेरिका के बाद हम दूसरे ऐसे देश होंगे जहां सबसे ज्यादा बच्चे मोटापे का शिकार होंगे.
इस अवसर पर राजेश फैशन, अध्यक्ष अजय कुमार गुप्ता, सचिव प्रदीप कुमार, कोषाध्यक्ष दिनेश कुमार गुप्ता आदि उपस्थित थें.