Chhapra: छपरा में एलईडी लाइट लगाने का काम कर रही कम्पनी को निगम ने फटकार लगाई है. निगम के कई निर्देशो के बाद भी कम्पनी ने कोई संतोषजनक काम नहीं किया है. निगम ने फिर से कम्पनी को शहर में सभी जगहों पर एलईडी लाइट को दुरुस्त करने का निर्देश दिया. मेयर ने कहा कि कम्पनी के लोगों को बार बार निर्देश देने के बाद भी काम नहीं हो रहा जिससे स्थिति चिंतनीय है. पूरे शहर में लाइटें खराब हैं उसकी मरम्मती नहीं कि जा रही है. मेयर ने कहा कि अगर शहर में ठीक से एलईडी लाइटें नहीं जली तो कार्यवाई होगी.
शहर में अवकाश के दिनों में भी होगी सफाई
नगर निगम ने शहर में सफाई को लेकर कई निर्णय लिए हैं. अब अवकाश के दिनों में भी सफाईकर्मियों से कार्य लिया जाएगा, स्टैंडिंग कमिटी ने बताया कि शहर में सफाई व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए तमाम प्रयास किये जा रहे हैं सम्पूर्ण नगर की सफाई अब अवकाश के दिनों में भी करवाया जाएगा. स्टैंडिंग कमिटी ने निगम प्रबन्धन को जल्द से जल्द जलजमाव वाले इलाकों को दुरुस्त करने का निर्देश दिया. निगम प्रबन्धन को निर्देश दिया गया कि जहां जहां जहाँ पानी लगा है वहां तुरत काम करके पानी निकाला जाए.

									
									
									
									
									
									
																																
									
																																
									
																																
									
																																
									
																																
									
																																
									
																																
									
																																


                        
                        
                        
                        
                        
																			
				
				
				
				
				
				
				
				
				
				