छपरा: शहर की ऐसी सड़क जहां लोगों और ड्राइवर को समझना मुश्किल हो रहा है कि सड़क में गड्ढा है या गड्ढे में सड़क. बात शहर के पूर्वी छोर से शहर में प्रवेश करने वाली सड़क की हो रही है. हवाई अड्डा के समीप सड़क टूटने और बारिश का पानी भर जाने से ड्राइवर गाड़ी ले जाने से कतरा रहे है. कोई बाइक सवार इस जर्जर सड़क से गुजरने की जहमत भी उठता तो उसे आधा डूब जाना पड़ रहा है.
सड़क के बीचों बीच कई गड्ढे बनने और बारिश का पानी भर जाने से पैदल चलना तो दुर्लभ, बड़ी गाड़ियां भी उस गड्ढे में उतरने से बच रही है. पास के पेट्रोल पंप होने से कई गाड़ियां पेट्रोल पंप होकर गुजर रही है. दिनभर में अधिकारियों की गाड़ियां इस रास्ते से गुजरती है लेकिन इसको देखने वाला कोई नही.

 
									 
									 
									 
									 
									 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																



 
                         
                         
                         
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				