छपरा: रेड क्रॉस के संस्थापक जिन हेनरी डुनैन्ट के जन्म दिवस के अवसर पर रविवार को सेमिनार का आयोजन किया गया. इस अवसर पर उनके जीवन वृतांत, कार्यो पर चर्चा हुई. इसके बाद बच्चों ने साईकिल रेस कर शहरवासियों को उनके जैसा कार्य करने का सन्देश दिया.

बच्चों ने एक निबन्ध प्रतियोगिता में भी हिस्सा लिया. वही रेड क्रॉस भवन में चल रहे रिमांड होम में 42 बच्चों के बीच स्कूल, जेनरल नॉलेज, महापुरुषों के जीवन वृतांत की किताबों का वितरण किया गया.
इस अवसर पर सचिव जीनत जरीन मसीह, अध्यक्ष डॉ. M.P.सिंह, डॉ0 नीला सिंह, प्रो. डॉ.H.K.वर्मा, डॉ.सुरेश प्रसाद सिंह, पवन अग्रवाल, जीतेन्द्र कुमार आदि उपस्थित थे.

 
									 
									 
									 
									 
									 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																



 
                         
                         
                         
                         
																			 
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				