बीजेपी संस्कृति प्रकोष्ठ द्वारा पेंटिंग प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

बीजेपी संस्कृति प्रकोष्ठ द्वारा पेंटिंग प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

Chhapra: भारतीय जनता पार्टी कला एवं संस्कृति प्रकोष्ठ द्वारा आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को सेवा समर्पण अभियान के तहत SDS पब्लिक स्कूल प्रांगण में पैटिंग एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कला एवं संस्कृति प्रकोष्ठ के जिला संयोजक अखिलेश कुवर “भोला जी” के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता अरुण सिंह के द्वारा किया गया। उक्त अवसर पर भाजपा परिवार से जिला उपाध्यक्ष राजेश ओझा, जिला मंत्री सीमा सिंह, श्रीनिवास सिंह, देवेंद्र सिंह, रमाकांत सोलकी, भाजपा कला एवं संस्कृति प्रकोष्ठ के सह संयोजक राजेश पंडित एवं अन्य भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

इस प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों के बच्चे प्रतिभागी थे जिन्होंने “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एव कई सामाजिक मुद्दों पर बहुत खूबसूरत पेंटिंग्स एवम रंगोली बनाई। जिसमे पेंटिंग प्रतियोगिता में जूनियर सेक्शन से अमन वात्सल्य, जयश्री भारती, वैभवी श्री, अमन कुमार ने पुरस्कार जीते सीनियर सेक्शन से रुचि कुमारी, मोहम्मद सुफियान, यश राज, अभय कुमार आदि ने पुरस्कार जीता। इसी प्रकार रंगोली प्रतियोगिता में अमीषा, सृष्टि पांडेय, दिव्यंका कुमारी, अनुष्का कुमारी ने पुरस्कार जीते। अन्य सभी प्रतिभागियों को भी सहभागिता प्रमाण पत्र दिया गया।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें