बिहार मैथमेटिकल सोसाइटी के तत्वावधान में ऑनलाइन प्रशिक्षण आयोजित

बिहार मैथमेटिकल सोसाइटी के तत्वावधान में ऑनलाइन प्रशिक्षण आयोजित

Chhapra: बिहार मैथमेटिकल सोसाइटी के तत्वावधान में दिनांक 04.9.2021 को ऑनलाइन प्रशिक्षण आयोजित किया गया। कार्यक्रम संयोजक डॉ विजय कुमार,संयोजक सह संयुक्त सचिव बिहार मैथमेटिकल सोसाइटी ने कार्यक्रम संचालन करते हुए कहा कि सारण के शैक्षणिक गतिशीलता बढाने के लिए नवाचार शिक्षा समिति, सारण का गठन किया जाना चाहिए। इसी जिला से प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद, गोरख प्रसाद, जय जयप्रकाश नारायण एवं भिखारी ठाकुर ऐसे महान विभूति का इसी जिला में हुआ एवं देश का गौरव इन्होंने बढ़ाया।


प्रशिक्षण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथि श्री संतोष कुमार , पुलिस अधीक्षक, सारण ने कहा कि बच्चों को रूचि के अनुसार पढाई करनी चाहिए एवं शैक्षणिक विकल्प चुनने के लिए स्वतंत्रता देनी चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि की गणित सीखने के उपरांत सभी विषयों को सीख सकते हैं । डॉ नूतन कुमार तोमर आईआईटी पटना, डिफरेंसियोल ईकेवेशन का उपयोग उद्योग, जनसंख्या गणना, स्वास्थ्य आदि के क्षेत्र में किया जाता है। डॉ प्रमेंद्र रंजन, प्राचार्य नारायण कॉलेज गोरियाकोठी सिवान ने कहा कि अध्यापकों को अभिप्रेरणा, प्रशिक्षण एवं गुणवत्ता युक्त प्रदर्शन करना एक चुनौती है जिसे दूर करने की आवश्यकता है। जिला शिक्षा पदाधिकारी सारन, ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि शैक्षणिक गतिशीलता बढ़ाने के लिए बच्चों को सतत मूल्यांकन आवश्यक है और जिला स्तर पर नवाचार शिक्षा समिति के गठन पर विचार किया जाएगा। श्री मनीष कुमार गौतम, एक्सक्यूटिव डायरेक्टर ए एल एस संस्थान ने कहा कि शिक्षा के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए शिक्षा तक पहुंच, गुणवत्ता और सबको शिक्षा में बराबरी होने की आवश्यकता है। सामाजिक रूप से आर्थिक रूप से लाभ वंचित बच्चों को विद्यालय से जुड़ना एवं नई तकनीकी आधारित शिक्षा की व्यवस्था करना आवश्यक है। नसीम अख्तर ,संयोजक बिहार मैथमेटिकल सोसाइटी सारण को राज्य स्तर से 2021 में शिक्षक के क्षेत्र में काम करने के लिए राज्य शिक्षा अवार्ड से सम्मानित किया गया है। डॉ अवशेष कुमार,जे एल सी कालेज ने कहा कि टैलेंट सर्च टेस्ट इन मैथमेटिकल ओलंपियाड एवं टैलेंट नरचर कार्यक्रम के माध्यम से सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों एवं शिक्षकों को गणित के प्रति अभिरुचि बढ़ाने एवं प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी के लिए प्रशिक्षण का आयोजन किया जाता है। राजन कुमार एवं बलवन्त कुमार उपसंयोजक बी एमएस ने बताया कि सोसाइटी कक्षा 6 से 12, स्नातक एवं स्नातकोत्तर एवं प्रतियोगिताओं के आधारित प्रशिक्षण दिया जाता है। आनलाईन आवेदन www.bmsbihar.org एवं ऑफलाईन आवेदन भी जमा कर सकते हैं।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें