छपरा: सारण के पुलिस कप्तान हर किशोर राय जिले में पदस्थापना के साथ ही एक्शन में दिख रहे है.
पुलिस द्वारा ट्रकों से अवैध वसूली के एक मामले में पुलिस कप्तान ने भगवान बाज़ार थाना में पदस्थापित SI जीतेन्द्र कुमार सिंह और पांच SAP जवानों को निलंबित करने की कार्रवाई की है.
आपको बता दें की पिछले दिनों सोशल मीडिया पर पुलिस की गाड़ी से ट्रक ड्राईवर से अवैध वसूली की तस्वीर वायरल हुई थी. एसपी ने इसपर स्वतः संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की है.

 
									 
									 
									 
									 
									 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																




 
                         
                         
                         
																			 
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				