Chhapra: रेलवे प्रशासन द्वारा प्रयागराज में आयोजित कुम्भ मेला-2019 के मेला यात्रियों की सुविधा हेतु के मेल/एक्सप्रेस गाड़ियों में अस्थायी रूप से अतिरिक्त कोच लगाया जायेगा.
इसके तहत 15106 गोरखपुर-छपरा इंटरसिटी एक्सप्रेस में गोरखपुर से 18 जनवरी से 07 मार्च, 2019 तक साधारण श्रेणी का 02 अतिरिक्त कोच अस्थायी रूप से लगाये जाएंगे. वहीं 15105 छपरा-गोरखपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस में छपरा से 19 जनवरी से 07 मार्च, 2019 तक साधारण श्रेणी का 02 अतिरिक्त कोच अस्थायी रूप से लगाये जाएंगे.
15111 छपरा-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस में छपरा से 19 जनवरी से 07 मार्च, 2019 तक साधारण श्रेणी का 02 अतिरिक्त कोच अस्थायी रूप से लगाये जाएंगे. 15112 वाराणसी सिटी-छपरा एक्सप्रेस में वाराणसी सिटी से 19 जनवरी से 08 मार्च तक साधारण श्रेणी का 02 अतिरिक्त कोच अस्थायी रूप से लगाये जाएंगे.
निरस्त हुई ट्रेन
इसके अलावें पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने मंडुआडीह स्टेशन पर गाड़ियों के परिचालनिक दवाब के कारण कुछ गाड़ियों का निरस्तीकरण तथा शार्ट-टर्मिनेषन किया गया है.जिसमें 15111/15112 छपरा-वाराणसी सिटी-छपरा एक्सप्रेस 17 जनवरी से 11 फरवरी, 2019 तक निरस्त रहेगी.

 
									 
									 
									 
									 
									 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																





 
                         
                         
                         
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				