समाज का सबसे बड़ा जनप्रतिनिधि है पत्रकार: रूडी

समाज का सबसे बड़ा जनप्रतिनिधि है पत्रकार: रूडी

छपरा: पत्रकार समाज की हर गतिविधि पर नजर रखता है. पत्रकार समाज का वैसा व्यक्ति है जो सभी विषयों पर अपनी नजर रखता है. पत्रकार समाज का सबसे बड़ा जनप्रतिनिधि होता है. उक्त बातें स्थानीय सांसद व केन्द्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने कही. वे नेशनल यूनियन ऑफ़ जर्नलिस्ट ऑफ़ इंडिया के प्रदेश सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि पत्रकारों के हितों की रक्षा के लिए सरकार भी प्रयासरत है.

वही कार्यक्रम को सबोधित करने हुए महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कहा कि पिछले दिनों पत्रकारों की हत्या के मामले सामने आये है. जिससे उन्हें सुरक्षा की जरुरत है. उन्होंने कहा कि पत्रकार अगर लिख नहीं सकेगा तो लोकतंत्र खतरे में पड़ जायेगा. उन्होंने कहा कि पत्रकार आर्थिक संकट से जूझ रहा है. पत्रकारों के वेतन के मांग को संसद में उठाने का प्रयास करने की बात उन्होंने कही.   

इससे पहले सभी आगत अतिथियों का आयोजन समिति के सदस्यों ने सम्मान शाल, बुके और मोमेंटो देकर सम्मानित किया. इस अवसर पर स्मारिका का भी विमोशन किया गया.

इस अवसर पर विधान पार्षद सच्चिदानंद राय, जिला परिषद् की अध्यक्ष मीणा अरूण, विधायक मुद्रिका राय, डॉ सी एन गुप्ता, जेपीयू के कुलपति प्रो हरिकेश सिंह, सीपीएस के निदेशक हरेन्द्र सिंह, अम्बिका आईटीआई के निदेशक जयराम सिंह समेत पत्रकार उपस्थित थे.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें