सारण पुलिस और STF की संयुक्त कार्रवाई में हुए मुठभेड़ के बाद कुख्यात अपराधी रणधीर यादव उर्फ भुअर गिरफ्तार

सारण पुलिस और STF की संयुक्त कार्रवाई में हुए मुठभेड़ के बाद कुख्यात अपराधी रणधीर यादव उर्फ भुअर गिरफ्तार

Chhapra: सारण पुलिस एवं STF की संयुक्त कार्रवाई में हुए मुठभेड़ के बाद कुख्यात अपराधकर्मी रणधीर यादव उर्फ भुअर गिरफ्तार को गिरफ्तार किया गया है।

वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने बताया कि रणधीर यादव उर्फ भुअर, पिता-गोपाल राय, साकिन-रामदासपुर, थाना-पानापुर, जिला-सारण, किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने के इरादे से सगुनी बांध रोड पर पहुँचा है। उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु तरैया थाना पुलिस टीम, एस.टी.एफ. टीम एवं जिला आसूचना इकाई, सारण की संयुक्त टीम द्वारा बताए गए स्थान पर छापेमारी की गई। छापामारी के क्रम में पुलिस टीम को देखकर अपराधकर्मी रणधीर यादव उर्फ भुअर ने पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए भागने का प्रयास किया।

पुलिस टीम द्वारा तत्परता से उसका पीछा किया गया। पीछा करने के क्रम में ग्राम भगवानपुर में तरैया थानाध्यक्ष द्वारा उसे रुकने का निर्देश दिया गया, जिस पर उसने पुलिस टीम पर पुनः जानलेवा फायरिंग की। आत्मरक्षार्थ पुलिस टीम द्वारा एक फायरिंग की गई, जिससे वह गोली उसके पैर में लगी और वह घायल हो गया और मौके पर ही पकड़ा गया।

उन्होंने बताया कि उक्त घायल अपराधी को तत्क्षण प्राथमिक उपचार हेतु पी.एच.सी. तरैया में भर्ती करवाया गया, जहाँ इलाजोपरान्त उसकी स्थिति सामान्य है।

वरीय पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, मढ़ौरा-2 द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया तथा संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। उक्त अपराधकर्मी को स्पीडी ट्रायल के माध्यम से सजा दिलवायी जायेगी।

विभिन्न थानों में दर्जनों गंभीर आपराधिक मामले दर्ज
गिरफ्तार अपराधकर्मी रणधीर यादव उर्फ भुअर के विरुद्ध विभिन्न थानों में दर्जनों गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं।

गिरफ्तार अभियुक्त का अबतक का ज्ञात आपराधिक इतिहासः-
1. तरैया थाना कांड सं0-99/24, दिनांक-09.03.24, धारा-399/402/414भा.द.वि. एवं 25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट।
2. तरैया थाना कांड सं0-213/22. दिनांक-28.06.22, धारा-341/34 भा.द.वि. एवं 27 आर्म्स एक्ट।
3. पानापुर थाना कांड सं0-38/23, दिनांक-27.02.23, धारा-392 भा.द.वि. एवं 27 आर्म्स एक्ट।
4. पानापुर थाना कांड सं0-43/23, दिनांक-01.03.23, धारा-399/402/413/414 भा.द.वि. एवं 25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट।
5. पानापुर थाना कांड सं0-193/21, दिनांक-30.09.21, धारा-392 भा.द.वि. (परिवर्तित घारा-395/412 भा.द.वि.)।
6. पानापुर थाना कांड सं0-80/25, दिनांक-15.03.25, धारा-126(2)/115/109/352/318(1)/351(2)/303(2)/3(5) बी. एन.एस. एवं 27 आर्म्स एक्ट।

बरामद सामान

1. देशी कट्टा-1, 2. जिन्दा कारतूस-2, 3. खोखा-2

 

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें