विधानसभा चुनाव: दूसरे चरण के चुनाव के लिए सारण के सभी सीटों पर शुरू हुआ नामांकन

विधानसभा चुनाव: दूसरे चरण के चुनाव के लिए सारण के सभी सीटों पर शुरू हुआ नामांकन

Chhapra: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग द्वारा दूसरे चरण की अधिसूचना जारी कर दी गयी है. इसके साथ ही सारण के 10 सीटों समेत 94 सीटों पर नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 16 अक्टूबर है.

इसे भी पढ़ें: विधानसभा चुनाव: नामांकन एक्सप्रेस पर सवार होने के लिए शुभ मुहूर्त निकलवाने में जुटे प्रत्याशी

 नामांकन पत्रों की संवीक्षा 17 अक्टूबर को होगी. वही प्रत्याशी अपने नाम को 19 अक्टूबर तक वापस ले सकते है. मतदान 3 नवम्बर और मतगणना 10 नवम्बर को होगी. निर्वाचन प्रक्रिया 12 नवम्बर को पूरी हो जाएँगी. 

नामांकन को लेकर जिला प्रशासन द्वारा थाना चौक व नगरपालिका चौक पर बैरिकेडिंग की व्यवस्था की गई है. हालांकि इस बार कोविड19 को लेकर प्रत्याशी नामांकन में दो, चार पहिया वाहन से ज्यादा वाहन का प्रयोग नहीं कर सकेंगे.

विधानसभा चुनाव में नामांकन को लेकर समाहरणालय के आसपास के इलाकों में सुरक्षा के बंदोबस्त किये गए है. बेरिकेडिंग की गयी है. थाना चौक से नगरपालिका चौक जाने वाली सड़क पर ड्राप गेट लगाये गए है.

यहां देखें कहाँ होंगे किस विधानसभा क्षेत्र के नामांकन

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें